News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

ब्रह्मलीन पायलट बाबा की उत्तराधिकारी बनी साध्वी कैवल्या देवी

हरिद्वार। जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन महायोगी पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की  शुक्रवार को घोषणा कर दी गई है।
पायलट बाबा की जापान की रहने वाली शिष्या योगमाता साध्वी कैवल्या देवी (केको आईकोवा) को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। दो अन्य शिष्याओं महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरि और साध्वी श्रद्धा गिरि को ट्रस्ट का महामंत्री बनाया गया है। शुक्रवार को आयोजित सभा में जूना अखाड़े के महंत व संतों ने इसकी घोषणा की।पायलट बाबा अकूत संपत्ति के मालिक थे। उनके सबसे ज्यादा अनुयायी रूस, यूक्रेन, जापान में हैं। उन्होंने देश में बिहार, नैनीताल, हरिद्वार, उत्तरकाशी, गंगोत्री आदि स्थानों पर पायलट बाबा के आश्रम हैं। पायलट बाबा के हरिद्वार स्थित आश्रम में काफी लागत से अंदर कार्य किया गया है। सबसे रोचक तथ्य है कि पायलट बाबा के आश्रम में करीबन एक करोड़ रुपये की लागत से केवल शौचालय बनाया गया है। पायलट बाबा की स्थिति यह रही कि वह कुंभ और विशेष पर स्नान पर अपने अलग साज-सज्जा के साथ शाही स्नान में शामिल हुआ करते थे। पायलट बाबा के हरिद्वार स्थित आश्रम में यूक्रेन रूस जर्मन आदि देशों के तमाम भक्त दिन-रात सेवा करने आते हैं।

Related posts

जिला सहकारी बैंक और एमपैक्स ब्लॉकों में ऋण के कैम्प लगाएंः सहकारिता सचिव

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री के ऊर्जा विभाग पर आयोग का चाबुक सरकार को डूब मरने के लिए पर्याप्तः मोर्चा    

Anup Dhoundiyal

आदर्श चंपावत की परिकल्पना को जिले के प्रगतिशील युवा काश्तकार भी कर रहे हैं साकारः सीएम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment