News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने दी ब्रह्मलीन पायलट बाबा को श्रद्धांजलि

हरिद्वार। जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी पायलट बाबा के ब्राह्मलीन हो जाने के पश्चात बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने हरिद्वार पहुंचकर पायलट बाबा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन  किया और उनकी उत्तराधिकारी योग माता केको आइकाव से आशीर्वाद लिया। साथ ही उनकी दोनों शिष्याओं और ट्रस्ट की महामंत्री साध्वी श्रद्धा गिरी व साध्वी चेतना नंद गिरी से भेंट कर उन्हें सांत्वना  प्रदान दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पायलट बाबा ने जिस निष्ठा के साथ देश की सेवा की उसी समर्पण भाव के साथ सनातन हिंदू धर्म की पताका को विदेशों में फहराया उनके ब्रह्मलीन हो जाने के पश्चात सनातन धर्म को एक अपूर्णिय क्षति हुई है।

Related posts

होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सैमुअल फ्रेडिक हैनीमैन जयंती पर याद किए गए

Anup Dhoundiyal

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने देहरादून में नई शाखा खोली

Anup Dhoundiyal

एईएसएल देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment