News Update उत्तराखण्ड

भगत सिंह राणा पूर्व सैनिक अर्द्धसैनिक संयुक्त संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत

देहरादून। उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक अर्द्धसैनिक संयुक्त संगठन के अध्यक्ष पद पर तदर्थ नियुक्ति कर दी गयी है। ऐसा संगठन के नियानुसार समय पर चुनाव नहीं होने के चलते किया गया है। पदाधिकारियों का निमयानुसार निर्वाचन नहीं हो पा रहा है। संगठन को विधिवत कार्य करने में भी कठिनाई हो रही है। इसलिए संगठन के हित में कैप्टन (अ. ग्राम-कण्डारवाला, थानो रोड, पोस्ट औफिस प्रा.) भगत सिंह राणा, भानियांवाला (पूर्व ब्लौक अध्यक्ष डोईवाला) को, तदर्थ रूप से संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कैप्टन राणा से अपेक्षा की जाती है कि वे यथाशीघ्र संगठन के पदाधिकारियों के पदों पर विधिवत निर्वाचन सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

छठ पर्व पर शनिवार को बैंक और कोषागार भी रहेंगे बंद,सार्वजनिक अवकाश घोषित

Anup Dhoundiyal

सीडीएस ज. बिपिन रावत ने सीएम तीरथ से की भेंट

Anup Dhoundiyal

दुनिया के साथ बैठकर ही पर्यटन की बात करनी पड़तीः महाराज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment