News Update उत्तराखण्ड

भगत सिंह राणा पूर्व सैनिक अर्द्धसैनिक संयुक्त संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत

देहरादून। उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक अर्द्धसैनिक संयुक्त संगठन के अध्यक्ष पद पर तदर्थ नियुक्ति कर दी गयी है। ऐसा संगठन के नियानुसार समय पर चुनाव नहीं होने के चलते किया गया है। पदाधिकारियों का निमयानुसार निर्वाचन नहीं हो पा रहा है। संगठन को विधिवत कार्य करने में भी कठिनाई हो रही है। इसलिए संगठन के हित में कैप्टन (अ. ग्राम-कण्डारवाला, थानो रोड, पोस्ट औफिस प्रा.) भगत सिंह राणा, भानियांवाला (पूर्व ब्लौक अध्यक्ष डोईवाला) को, तदर्थ रूप से संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कैप्टन राणा से अपेक्षा की जाती है कि वे यथाशीघ्र संगठन के पदाधिकारियों के पदों पर विधिवत निर्वाचन सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

योजनाओं के प्रचार-प्रसार को विकास रथ व एलईडी वाहनों का किया फ्लैग ऑफ

Anup Dhoundiyal

सीएम ने कोविड वेक्सिनेशन की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रु देने की घोषणा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment