देहरादून। आम आदमी पार्टी देहरादून महानगर इकाई द्वारा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही उत्तराखंड राज्य निर्माण शहीद स्मारक पर उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित की।
आप कार्यकर्ताओं ने एक साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत, लाल बहादुर शास्त्री जी के जय जवान-जय किसान के नारे को और राज्य निर्माण के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष शरद जैन, वर्तमान संभावित पार्षद प्रत्याशी कासिम चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी, महासचिव जितेन पंत, सचिव चौधरी रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष वीर सिंह, उपाध्यक्ष हरसिमरन सिंह, उपाध्यक्ष फाहिम बेग, उपाध्यक्षा उषा शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार पंत, संयुक्त सचिव रोशनी रावत, चौधरी प्रशांत कश्यप, शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।