News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

नीट काउंसलिंग में फर्जी प्रमाण पत्र धारकों के खिलाफ रीजनल पार्टी मुखर, मुकदमे दर्ज कराएगी

देहरादून। देहरादून के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड में फर्जी निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्रों के आधार पर उत्तराखंड के बेरोजगारों का हक मारने वाले अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ बाकायदा फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराएंगे। शिव प्रसाद सेमवाल ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि फर्जी निवास और जाति प्रमाण पत्रों के आधार पर काउंसलिंग में चयनित होने वाले सभी अभ्यर्थी खुद ही आवेदन वापस ले लें, अन्यथा उन सभी अभ्यर्थियो सहित उनके अभिभावकों और संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे।
शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड नीट .2024 स्टेट काउन्सलिंग में अन्य राज्यों के छात्र/छात्रांए फर्जी डोमिसाइल, ओबीसी व अनाथ प्रमाण पत्र बनवाकर उत्तराखण्ड राज्य के दुर्गम क्षेत्र मे निवास करने वाले पहाड़ी युवाओं की सीटें हथिया रहें हैं। बाहर से आकर युवा काउन्सलिंग के बीच में अपने कागजातों को अपडेट करवा रहे हैं, जिससे प्रदेश का युवा प्रभावित एवं हतोत्साहित हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की की काउंसलिंग के बीच में कागजातों को अपडेट करवाने की प्रकिया बन्द कराई जाए, साथ ही जमा करने वाले कागजात के निर्गत की तिथि नीट फार्म भरने के समय या उससे पूर्व की होनी चाहिए तभी सही चयन सम्भव हो पायेगा। शिवप्रसाद सेमवाल ने सरकार से मांग की कि ऐसी दर्जनों अनियमितताएं स्टेट नीट काउन्सलिंग मे है, जिनका निराकरण तृतीय कान्सलिंग से पूर्व करना अत्यन्त आवश्यक है, जिससे पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्र के प्रदेश के युवाओं अपनी सालों की कडी मेहनत के फलस्वरूप न्याय मिल सके और यह छात्र आगे चलकर बरबाद न हों। इसके लिए सभी परीक्षार्थी एवं अभिभावक गण आजीवन आपके ऋणी रहेगे। इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंद बिजल्वाण, गौरव कोठारी, सिद्धांत सिंह बिष्ट, वंश चौधरी, अरविंद चौधरी, राखी नौडियाल, अमित कुमार, ममता चौधरी, देवांग पवार, नितिन कुमार, शैलजा नौटियाल, पंकज कुमार, श्याम सिंह आदि के साथ ही बड़ी संख्या में नीट काउंसलिंग के अभ्यर्थी और उनके अभिभावक भी मौजूद थे।

Related posts

सडकों के निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण किये जाएः सीएम

Anup Dhoundiyal

सेवायोजन व कौशल विकास विभाग व होटल एसोसिएशन के बीच एमओयू हस्ताक्षरित

Anup Dhoundiyal

विधानसभा के बर्खास्त कर्मियों को यूकेडी ने दिया समर्थन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment