News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कोटक म्यूचुअल फंड निवेश के एक प्रभावी विकल्प के रूप में एसआईपी को दे रहा बढ़ावा

देहरादून। कोटक म्यूचुअल फंड (केएमएफ) के लिए बीते कुछ महीने बेहद ही मजबूत रहे हैं और मौजूदा फाइनेंशियल ईयर भी उत्साह बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। कोटक म्यूचुअल फंड की स्कीम के बेहतर प्रदर्शन और फोकस्ड प्रोडक्टस ट्रैटेजी ( केंद्रित उत्पाद रणनीति ) डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में इसके फुट प्रिंट का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंपनी के सभी एसेट क्लास में एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वर्तमान में, कोटक म्यूचुअल फंड के पास 42 लाख से अधिक एसआईपी फोलियो (केएमएएमसी इंटरनल रिसर्च एंड सीएएमएस) हैं, जिनके माध्यम से निवेशक नियमित रूप से इसकी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश कर रहे हैं। कोटक फ्लेक्सी कैप फंड, कोटक ब्लूचिप फंड, कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड और कोटक इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड जैसे प्रोडक्ट कोटक म्यूचुअल फंड निवेश कों के बीच बेहद पॉपुल रहो चुके हैं। 31 अगस्त, 2024 तक, देहरादून शहर में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का 20000 करोड़ रुपये से अधिक एसेट अंडर मैनेजमेंट था, जबकि लाइव एसआईपी काउंट 5,00,000 से अधिक हो गया है। ये संख्या देहरादून में निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) की बढ़ती लोक प्रियता का संकेत है। (सोर्स रू केएमएएमसी इंटरनल रिसर्च एंड सीएएमएस)
कोटक म्यूचुअल फंड एक निवेश के प्रभावी विकल्प के रूप में एसआईपी को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है, जिसके जरिए निवेश कों अपने वित्तीय लक्ष्य को देखते हुए नियमित रूप से और नुशासित होकर निवेश कर सकते हैं। कंपनी अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग निवेशकों की जरूरतों को देखते हुए म्यूचुअल फंड योजनाओं की एक बड़ी रेंज पेश करती है। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के नेशनल हेड – सेल्स, मार्केटिंग एंड डिजिटल बिजनेस, मनीष मेहता ने कहा कि एसआईपी को पिछले कुछ सालो में अच्छी खासी लोक प्रियता मिली है और हम इसे और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं। अस्थिरता के समय में भी, एसआईपी नियमित और अनुशासित निवेशकों के लिए बाजार में उतार-चढाव को मैनेज करने के लिए बैलेंसिंग एजेंट के रूप में काम करता है। निवेशक हमारी किसी भी मौजूदा योजना का चयन कर, समे ंएसआईपी के जरिए निवेश शुरू कर सकते हैं। हमारा उद्देश्य निवेशकों को हमारे म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट और सर्विसेज त

Related posts

सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को गोली मारी

Anup Dhoundiyal

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी विधायकों एवं सांसदों से सीएम राहत कोष में 1 माह का वेतन देने की अपील की

Anup Dhoundiyal

सूचना विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment