News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कांग्रेस ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक मनोज रावत को प्रत्याशी घोषित किया

देहरादून। कंाग्रेस पार्टी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में के लिए पूर्व विधायक मनोज रावत को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर मनोज रावत को केदारनाथ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।
श्री जोशी ने यह भी बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, डॉ0 हरक सिंह रावत, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, सुरेन्द्र सिंह नेगी,  मंत्री प्रसाद नैथानी, लखपत सिंह बुटोला, विरेन्द्र जाति, विधानसभा उपचुनाव प्रभारी विक्रम सिंह नेगी, मनोज तिवारी सहप्रभारी ललित फर्स्वाण एवं जयेन्द्र रमोला, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण सहित पार्टी के  विधायकगण व वरिष्ठ नेतागण एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Related posts

ह्यात होटल्स कॉर्पाेरेशन ने देहरादून में की ह्यात रीजेन्सी की ओपनिंग

Anup Dhoundiyal

ग्रामीण मार्ग, पुलिया, बिजली-पानी, 02 दिन अन्तर्गत हो जाना चाहिए दूरस्तः डीएम

News Admin

नर्सिंग बेरोजगारों के समर्थन में आया यूकेडी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment