News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सीएम ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 66 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत, सर्वे चौक, ई०सी० रोड देहरादून में 66 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने पलटन बाजार के मुख्य द्वार का लोकार्पण भी किया।
राष्ट्रीयता एवं देश प्रेम के भाव के लिए सर्वे चौक देहरादून में यह राष्ट्रीय ध्वज स्मारक स्थापित किया गया है। यह मार्ग देहरादून के मुख्य स्थलों राष्ट्रपति आशियाना, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, उत्तराखण्ड शासन का सचिवालय एवं अन्य महत्त्वपूर्ण संस्थानों को जोड़ता है। इस स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज स्मारक की स्थापना से जन सामान्य के हृदय में देश प्रेम एवं राष्ट्रीयता का भाव जाग्रत करने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर विधायक खजानदास, उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद मधु भट्ट, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड के कार्य-कलापों की मंत्री सुबोध उनियाल ने की समीक्षा

Anup Dhoundiyal

17 प्राणी अमृत छक कर गुरु वाले बने, अमृत पियो सदा चिर जिओ

Anup Dhoundiyal

गोमांस की तस्करी मामले में सहारनपुर से आरोपी गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment