News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

17 प्राणी अमृत छक कर गुरु वाले बने, अमृत पियो सदा चिर जिओ

देहरादून। गुरु नानक देव जी के 554 वें प्रकाश के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान में हुए अमृत संचार में 17 प्राणियों ने अमृतपान किया। जत्थेदार हरप्रीत सिंह की अगुआई में पंज प्यारों द्वारा अमृतपान करा कर गुरु वाले बनाया, एवं अमृत की महिमा के बारे में बताया स हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने बताया कि 1699 की वैसाखी वाले दिन पंज प्यारों को अमृतपान करा कर अपने आप भी अमृत की दांत प्राप्त की एवं गोविन्द राय से गोविन्द सिंह जी बने तथा हुक्म किया कि सिख को खंडे बाटे की पाहुल ले कर गुरु की बताई मर्यादा अनुसार जीवन व्यतीत करना चाहिए। अमृतपान करने वाले 17 प्राणियों एवं पंज प्यारों को गुरु से सरोपे दे कर सम्मानित किया स सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा ने पंज प्यारों का अमृतपान कराने के लिये धन्यवाद किया।

Related posts

भाजपा जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकीः सीएम

Anup Dhoundiyal

देहरादून में सड़के बनी तालाब

News Admin

किशोर उपाध्याय कल से तीन दिवसीय कुमाऊं भ्रमण पर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment