News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे फिल्म अभिनेता राघव जुयाल

केदारनाथ। फिल्म अभिनेता तथा प्रसिद्ध कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने आज भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। पूजा-अर्चना पश्चात उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट की केदारनाथ धाम की दिव्यता-भव्यता के विषय में चर्चा की।
देहरादून निवासी राघव जुयाल मध्यमवर्गीय परिवार से है। डीएवी कॉलेज देहरादून से ग्रेजुएशन किया।अभिनय की औपचारिक शिक्षा नही मिल सकी लेकिन  बहुत कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने कई डांस कंपटीशन में नाम कमाया वह बालीवुड की कई चर्चित फिल्मों में अभिनय तथा नृत्य संयोजन कर चुके है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किये तथा अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाये।

Related posts

ऐतिहासिक है नड्डा जी का उत्तराखंड आगमन: महाराज

Anup Dhoundiyal

निःक्षय मित्र बनाने में पिछड़े जनपदों को अभियान में तेजी लाने के निर्देश

Anup Dhoundiyal

उद्यान घोटाले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंका

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment