Breaking उत्तराखण्ड

Stylyzr ने खोला उत्तराखंड मे अपना एक और स्टोर

हल्द्वानी । Stylyzr वीमेन क्लोथिंग ब्रांड ने अपना एक और स्टोर हल्द्वानी मे ओपन किया जिस का उदघाटन मेयर हल्द्वानी जोगेन्दर रौतेला ने किया और इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और गणमान्य लोग भी मौजूद थे उदघाटन के अवसर पे कम्पनी की क्रेटिव डायरेक्ट कविता बिष्ट नेगी ने बताया की उत्तराखंड के होने के नाते उन्हें अपना उत्तराखंड मे एक और स्टोर खोलते हुए बहुत खुशी हो रही है वो आगे चल कर उत्तराखंड मे और 5 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है स्टोर ओपनिंग के समय हल्द्वानी मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला , भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, अरुण नेगी , रवि बिष्ट आदि लोंग मौजूद रहे ।

Related posts

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव तैयारियों को परखा

Anup Dhoundiyal

अगले चार दिनों तक मौसम खुश्क रहने का अनुमान

Anup Dhoundiyal

दीक्षांत समारोहः 119 आरक्षी बने सशस्त्र सीमा बल का हिस्सा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment