हरिद्वार, UK Review। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने लगातार गुलदार के आतंक से भयभीत जनता के लिए कोई ठोस कार्यवाही न कर पाने वाले वनविभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियो को हरिद्वार जिले से हटाए जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से की। जिसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हरिद्वार जिले में गुलदार से हो रही मौत और उसके आतंक से भयभीत जनता के दर्द को बताते हुए मुख्यमंत्री से ऐसे अधिक्कारियो पर कार्यवाही की मांग की जो पिछले कई महीनों से गुलदार के आतंक को रोकने में नाकाम रहे।
सुनील सेठी ने प्रेस वार्ता में कहा कि लगातार गुलदार के आतंक से जनता में भय का माहौल है शिवालिक नगर, बी एच एल , सुभाष नगर, टिबड़ी, बिलकेश्वर कालोनी,भीमगोडा , सत्यम विहार, भूपतवाला की कालोनियां लगभग वन्य विभाग के आस पास की सभी कालोनियों में गुलदार दस्तक दे चुका है। जिसके कारण शाम होते ही घरों से निकलना तक जोखिम भरा है अभी 2 दिन पूर्व गुलदार के द्वारा एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है सभी जानकारी होने के बावजूद वन विभाग के अधिकारी खानापूर्ति तक सीमित है। वन विभाग के अधिक्कारियो की लापरवाही जनता पर भारी है ।अपने कार्य को न करने वाले गैर जिम्मेदार अधिक्कारियो को यहाँ से हटाया जाना चाहिए और जिम्मेदार अधिक्कारियो को यहाँ नियुक्त किया जाना चाहिए। ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता विनय श्रोत्रिय ने प्रेस वार्ता में कहा कि शिवालिक नगर , ज्वालापुर से सटी कालोनियों, डी पी एस स्कूल के पास तो सबसे ज्यादा बुरा हाल है शाम होते ही कही न कही रोजाना गुलदार के दिखने की खबरे मिल रही है ।पालतू कुत्तों को गुलदार उठा कर अपना शिकार बना रहा है। लोगो ने घरों से निकलना बंद कर दिया है शाम को बी एच एल मार्ग पर वाहनों को भी खतरा बना रहता है। और सबसे मुख्य स्कूल के बच्चो के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है डी पी एस एवं भेल से सटे कई स्कूलों में गुलदार देखा जा चुका है। अभी कुछ दिनों में ठंड बढ़ने से कोहरे के कारण स्तिथि ओर खराब होने की संभावना है जनता को दिन में भी गुलदार के आतंक को झेलना पड़ सकता है। लेकिन दुर्भाग्य वन्य जीवों से जनता की सुरक्षा को जिम्मेदार वन विभाग के अधिक्कारियो से कई बार कहने के वावजूद समुचित जानकारी होने के बावजूद अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए है।जिसके कारण हरिद्वार जिले की जनता मैं रोष है इसलिए हम मुख्यमंत्री से मांग करते है वन विभाग के ऐसे अधिक्कारियो को जो जनता की सुरक्षा के लिए गंभीर नही है उन्हें हरिद्वार जिले से हटाया जाए ।आज पत्र के माध्यम से मांग की गई है जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की जाएगी। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से ज्वालापुर महामंत्री संजय मेहता,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, जिला सचिव प्रीत कमल शर्मा, शहर अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, तरुण व्यास, राहुल चैहान, दीपक पांडेय, पंकज माटा, मनोज कुमार आदित्य, रमन सिंह, गणेश शर्मा,पंकज ममगाई उपस्तिथ रहे।