News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सती के बिना शिव अधूरे, शिव सती थिएटर प्ले का हुआ आयोजन

देहरादून। सेंट्रियो मॉल में होंक की ओर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत मिशास थिएटर द्वारा शिव सती थिएटर प्ले के साथ हुई जिसमें सती से पार्वती बनने तक के संवाद को दर्शाया गया।
पिछले कई दिनों से चार्मवुड स्कूल के थिएटर ग्रुप के छात्रों की ओर से शिव सती प्ले की तैयारी की जा रही थी जिसको आज सेंट्रियो मॉल में होंक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया। इस एक दिवसीय थिएटर प्ले के दौरान सती से लेकर पार्वती बनने तक के सफर को बहुत ही खूबसूरती के साथ दर्शाया गया इसकी शुरुआत शिव तांडव के साथ हुई और समापन भी गुरुकुल के छात्रों द्वारा शिव तांडव के साथ ही किया गया। जिसे गुरुकुल की संस्थापिका एवं गुरु प्रतिभा श्रीवास्तव द्वारा तैयार किया गया। इस दौरान किस तरीके से सती शिव से मिली और उसके बाद अग्नि में समा गई और पार्वती बनाकर जन्म लिया तक का सफर थिएटर के द्वारा दर्शाया गया। प्ले मीशास थिएटर द्वारा लिखा गया एवं रजनी शर्मा ने डायरेक्ट किया। कार्यक्रम के दौरान भक्त और विशेष अतिथि संस्कृति विभाग की राज्य मंत्री मधु भट्ट एवं कैलाश पंत जी मौजूद रहे। अधिक जानकारी देते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम की आयोजक मीशा वैभव कालिया ने बताया कि आज कार्यक्रम की शुरुआत थिएटर से हुई है वही कल सुबह से ही विभिन्न आगे ग्रुप के टैलेंट हंट की शुरुआत हो जाएगी जिसमें अलग-अलग ग्रुप के बच्चे अपना अपना टैलेंट प्रस्तुत करेंगे वही महिलाओं द्वारा मॉडलिंग आदि भी रखा गया है।

Related posts

हर्रावाला बैरियर में कमी पाये जाने पर चैकी प्रभारी सस्पेंड

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के अन्तर्गत चयनित 84 अभ्यर्थियों को वितरित किये नियुक्ति पत्र

Anup Dhoundiyal

जैन धर्म का महान पर्व ‘दस लक्षण पर्व’ शुरु

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment