उत्तराखण्ड मनोरंजन

सनी लियोनी पहुंची उत्‍तराखंड के इस गांव में, बच्चों के साथ की मस्ती

रामनगर, नैनीताल: एमटीवी के स्पिलिट्सविला सीजन 11 की शूटिंग के लिए यहां पहुंची अभिनेत्री सनी लियोनी दूसरे दिन रिसॉर्ट में ही रहीं। इस दौरान कार्यक्रम के प्रतिभागियों के प्रजेंटेशन का टेस्ट लिया गया। देर रात आठ बजे तक टेस्ट चलता रहा। अभिनेत्री लियोनी व रणविजय सिंह ने पूरा दिन रिसॉर्ट में ही बिताया। इस दौरान उन्होंने छोई गांव के बच्चों के साथ कोसी नदी के किनारे फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने बच्चों के साथ खूब मस्ती भी की।

रिसॉर्ट के निदेशक हरि सिंह मान ने बताया कि सनी लियोनी को कॉर्बेट पार्क के आसपास का प्राकृतिक सौंदर्य खूब भाया है। यहां की सुंदरता को देखकर वह अभिभूत हुईं। साथ ही शूटिंग के लिए रिसॉर्ट की लोकेशन को भी बेहतर बताया। सनी लियोनी एक माह की शूटिंग के लिए रामनगर पहुंची है। वह तीन जुलाई को वापस लौटेंगी। पिछले साल भी वह कुमेरिया स्थित रिसॉर्ट में स्पिलिट्सविला की शूटिंग के लिए पहुंची थीं।

Related posts

पीएम मोदी ने गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड भाजपा का दोहरा चेहरा आया सामने -घोंचू को कौन नहीं जानता कि वह शराब का इतना बड़ा तस्कर है पार्टी सब कुछ जानती है लेकिन इन बातों को सीरियसली कभी नहीं लेती

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने भूपतवाला में 150 बेड के बेस अस्पताल व मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment