News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

राजेंद्र जोशी और गोदावरी रावत रहे चैंपियन

देहरादून। सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब के तत्वावधान में रन फॉर हेल्थ प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 8ः00 सचिवालय एटीएम चौक से प्रारंभ होकर राजपुर रोड से होते हुए सचिवालय का एक पूरा चक्कर लगाने के पश्चात एटीएम चौक पर समाप्त हुआ। रन फॉर हेल्थ प्रतियोगिता को अपर सचिव, सचिवालय प्रशासन प्रदीप सिंह रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार लखेड़ा एवं महासचिव राकेश जोशी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में राजेंद्र प्रसाद जोशी एवं महिला वर्ग में गोदावरी रावत चौंपियन रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न आयु समूह के  महिला ओपन वर्ग में रश्मि, 30 प्लस में रेखा, 40 प्लस में निधि, एवं पुरुष ओपन वर्ग में कुशल सिंह, 30 प्लस में शोबन सिंह, 50 प्लस में श्री दिनेश चंद्र तथा 60 प्लस में आर0 एस0 चौहान प्रथम स्थान पर है।
क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी ने अवगत कराया कि क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष दो बार रन फॉर हेल्थ प्रतियोगिता का आयोजन कर सचिवालय परिसर में कार्यरतअधिकारी कर्मचारियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष  रीता कौल, रीना शाही, निधि, अर्चना कोहली, चंद्रशेखर, सुभाष चन्द्र लोहनी, डॉ आर0 एस0 राणा, प्रदीप पपनै, जी0डी0 नौटियाल, रूपचंद गुप्ता, हर्षमणि  भट्ट, एम0पी0 रतूड़ी सहित 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

कार हादसे में बाल-बाल बचे अमिताभ बच्चन

News Admin

शिमला, रोडू से हनोल जागड़ा के लिए हिमाचल परिवहन करेगा बसों का संचालन

Anup Dhoundiyal

महिला खिलाडियों के साथ मानसिक और शरीरिक उत्पीड़न के आरोपी कोच की गिरफ्तारी न होने पर उठाए सवाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment