News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

प्रदेश में 168 पालना केंद्रों का उद्घाटन किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए प्रदेश में 168 पालना केंद्रों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने श्रम विभाग एवं कर्मचारी राज्य योजना कार्यालयों को सीएसआर मद से 60 कंप्यूटर का वितरण भी किया। केदारनाथ क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं में कार्य कर रहे 432 श्रमिकों के लिए ट्रैक सूट, जूते एवं खाद्य सामग्री के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर  मुख्यमंत्री ने रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इन प्रयासों से श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है और उनकी सामाजिक स्थिति भी सशक्त हो रही है। इस अवसर पर विधायक खजानदास, सविता कपूर, श्रमायुक्त दीप्ति सिंह, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास प्रशांत आर्य उपस्थित थे।

Related posts

हर चुनौती से निपटने को तैयार है स्वास्थ्य विभागः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Anup Dhoundiyal

वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी का कोरोना से निधन, पत्रकारों ने शोक जताया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment