रामनगर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नैनीताल जिले के रामनगर में सर्व हिंदू समाज की ओर से (सनातन हिंदू एकता पदयात्रा) आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा। रैली रामनगर के लखनपुर प्राइमरी स्कूल से होते हुए मुख्य मार्गों से गुजरी। इस रैली में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग शामिल हुए।
आक्रोश रैली में वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। सनातन समाज के लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। स्थिति ये है कि करीब 51 फीसदी मंदिरों में पूजा के दौरान हमले हो रहे हैं। पीड़ित हिंदू लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं, लेकिन वहां पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। बांग्लादेश में मानवाधिकारों का पूरी तरह से हनन हो रहा है, लेकिन किसी भी देश के नेता इस मामले पर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में सभी जिम्मेदारी है कि पीड़ितों के लिए आवाज उठाएं और उन्हें न्याय दिलाएं।
रैली में शामिल महिलाओं ने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरे विश्व के हिंदुओं को एक होना पड़ेगा। साथ ही हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश को भी हमारे केंद्रीय नेताओं को इस पर पहल करनी चाहिए। इस तरह हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह रैली आगाज है कि हिंदू एक है और हिंदू सनातन सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि भारत ने ही बांग्लादेश को अस्तित्व में लाया, लेकिन आज वहीं पर अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।