Bitcoin News Corrupt Windows Registry News Update Payday Loans आध्यात्मिक उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

एडीजी ने क्रिसमस, विन्टर कार्निवाल, नववर्ष, कानून, यातायात व्यवस्था को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश

देहरादून। पुलिस कार्यालय देहरादून में वी. मुरूगेशन अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एंव कानून व्यवस्था द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी क्रिसमिस, विन्टर कार्निवाल एंव नव वर्ष के दृष्टिगत बैठक ली। बैठक के दौरान एडीजी, लॉ एंड आर्डर द्वारा आगामी क्रिसमिस/विन्टर कार्निवाल एंव नव वर्ष में बाह्य प्रदेशो से मसूरी आने-जाने वाले पर्यटकांे की बेहतर सुविधा हेतु कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था के सम्बंध में विचार विर्मश करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एंव कानून व्वस्था व राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र तथा अरूण मोहन जोशी, निदेशक यातायात द्वारा जनपद के कानून व्यवस्था एंव यातायात व्यवस्था के सम्बधं में आवश्यक सुझाव दिये गये। दून पुलिस द्वारा आगामी अवसरो के दृष्टिगत जनपद की कानून व्यवस्था एंव यातायात व्यवस्था के सम्बंध में पूर्ण तैयारियां की गई है,  गोष्ठी में जनपद देहरादून के एसपी सिटी, एसपी देहात-1,एसपी देहात-2, ,एसपी ट्रैफिक सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी रहे उपस्थित रहे।

Related posts

’राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं

Anup Dhoundiyal

देवप्रयाग में खोला जायेगा रोजगार परक नया संस्थान

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों से दान लेगीः श्रवण कुमार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment