News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

लक्सर रेलवे फाटक पर फंसी गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली

लक्सर। रेलवे फाटक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली फाटक पर फंस गई। जिसकी वजह से एक घंटे से ज्यादा ट्रेन बाधित रही। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को हटाकर रेल यातायात को चालू किया। फाटक पर फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। दरअसल ट्रैक्टर ट्रॉली गन्ने से लदी हुई थी। वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओवरलोड होने के कारण ट्रॉली बैंलेस खो बैठी और पीछे की ओर झुक गई। ट्रैक्टर ट्रॉली का आधा हिस्सा फाटक के इस पार और आधा उस पार फंस गया। जिस कारण ट्रेन के मार्ग में बाधा उत्पन्न हो गई।
रुड़की लक्सर मार्ग पर बहादुरपुर रेलवे फाटक पर गन्ने से भरी ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली का अचानक हुक टूट गया। हुक टूट जाने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली रेलवे फाटक पर 1 घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। रेलवे गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह क्रेन के माध्यम से रेलवे लाइन को साफ कराया गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इस दौरान लक्सर रेलवे स्टेशन पर 80 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। ये ट्रेन लखनऊ से देहरादून जा रही एक्सप्रेस ट्रेन थी। इस ट्रेन में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। रेलवे फाटक पर फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रेन बुलाकर हटवाया गया। इस दौरान लक्सर रुड़की मार्ग पर भी जाम लग गया। ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने के बाद यातायात यहां सुचारू हुआ। 80 मिनट तक लक्सर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से देहरादून जा रही एक्सप्रेस ट्रेन लक्सर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इसी दौरान सड़क मार्ग से आवागमन कर रहे किसी व्यक्ति द्वारा इसका वीडियो बनाया गया, जिसको सोशल मीडिया पर भी देखा जा रहा है। आरपीएफ उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रैक्टर चालक मोहम्मद शमी निवासी कासमपुर बुड्डा हेड़ी थाना सिविल लाइन रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

Related posts

सरकार के एक साल पूर्ण होने पर सीएम धामी ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

Anup Dhoundiyal

वन विभाग के मुखिया को विदेश यात्रा की अनुमति पर मंत्री नाराज, कुर्सी छोड़ने की धमकी

News Admin

उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब का टूर्नामेंट 20 सितंबर से 06 अक्टूबर तक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment