News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब का टूर्नामेंट 20 सितंबर से 06 अक्टूबर तक

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा 20 सितंबर से 06 अक्टूबर तक बहुप्रतीक्षित अंतर विभागीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सचिवालय कप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस बार टूर्नामेंट में पुरुषांे की कुल 32 एवम महिलाओं की कुल 8 टीम प्रतिभाग करेंगी। यह टूर्नामेंट सफेद बाल, रंगीन कपड़ों में टी 20 फॉर्मेट में महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड, दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड एवम अन्य खेल मैदानों में खेला जाना प्रस्तावित है। क्लब द्वारा 02 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है, जिससे विभागीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है। क्लब के सचिव राजेंद्र रतूड़ी और मीडिया प्रभारी अनुज चमोली ने बताया ने सभी विभागीय टीमों को इस आयोजन हेतु आमंत्रित कर दिया गया है और टूर्नामेंट के संबंध में गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं।

Related posts

छह सौ पीआरडी जवानों की सेवा समाप्ति के आदेश से आक्रोश

Anup Dhoundiyal

टीएचडीसीआईएल में 25वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित

Anup Dhoundiyal

चुनाव से बाहर हो चुकी कांग्रेस छटपटा रहीः  कौशिक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment