News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

छह सौ पीआरडी जवानों की सेवा समाप्ति के आदेश से आक्रोश

पिथौरागढ़। विभाग द्वारा बजट खत्म करने और पीआरडी जवानों 30 अप्रैल तक ही तैनाती देने के आदेश से नाराजगी है। पिथौरागढ़ में पीआरडी जवानों ने आंदोलन का मन बना लिया है। इसके साथ ही इन जवानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी नौकरी बचाने की गुहार लगाई है।
एक ओर पीआरडी यानी प्रांतीय रक्षक दल के जवान वर्ष भर ड्यूटी की मांग लम्बे समय से करते आ रहे हैं। वहीं पिछले दिनों से सीएम से लेकर युवा कल्याण मंत्री ने पीआरडी जवानों की वर्षभर ड्यूटी देने की बात कही थी। पिथौरागढ़ जिले में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के पीआरडी जवानों को जिला युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा बजट नहीं होने की बात कहकर 31 मार्च तक बाहर कर दिया गया है। जवानों के आक्रोश को देखते हुए फिर जिला युवा कल्याण अधिकारी पिथौरागढ़ के द्वारा 30 अप्रैल 2025 तक ही पीआरडी जवानों को ड्यूटी देने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद पीआरडी जवानों में आक्रोश फैल गया है। जिले के सभी पीआरडी जवानों ने जिलाध्यक्ष दीपा सामंत के नेतृत्व में पिथौरागढ़ में बैठक की। इन लोगों ने कहा कि पिछले एक दशक से लगातार पीआरडी जवान आपदा से लेकर कोरोना, चुनाव सहित सभी स्थानों में अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं। पहली बार विभाग के द्वारा पीआरडी जवानों को बाहर करने का आदेश जारी किया गया है।

Related posts

उत्तराखंड सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले पर रोक लगाने से किया इनकार

Anup Dhoundiyal

रामराज्य की कल्पना के साथ विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर होगा भारतः स्वामी संतोषानंद  

Anup Dhoundiyal

स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र मिलेंगे 361 सीएचओ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment