News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

साधु राम इंटर कॉलेज में 28 मार्च को लगेगा बृहद बहुउदेशीय शिविर

देहरादून। सरकार के तीन साल पूरे होने के परिपेक्ष्य में 28 मार्च को क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर की अध्यक्षता में साधु राम इंटर कॉलेज कांबली, जीएमएस रोड, देहरादून में जन सेवा कार्यक्रम के तहत वृहद बहुउदेशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर की तैयारियों को लेकर सोमवार को उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने तहसील सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में उपयोगी स्टॉल लगाने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। चिकित्सा शिविर में जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य जांच हेतु पूरी व्यवस्था की जाए। लोगों के आय, जाति, स्थायी आदि प्रमाण पत्र के साथ ही आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड मौके पर निर्गत किए जाए। आम जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं से आच्छादित करें। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Anup Dhoundiyal

प्रत्याशियों के पृथक से बैंक खाते खोलने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान को बैंकों प्रबंधकों के साथ डीएम ने की बैठक

Anup Dhoundiyal

भाजपा एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान को व्यापक स्तर पर मनाएगी, संचालन समिति गठित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment