News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

हिमज्योति स्कूल में ग्रामीण बच्चों के बने आयुष्मान व आभा आईडी

देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से ग्रामीण बच्चों के लिए संचालित बोर्डिंग स्कूल हिम ज्योति स्कूल में आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई बच्चों के आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य रूमा मल्होत्रा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल में वर्तमान में 350 बच्चे अध्ययनरत हैं। प्रदेश भर के गांवों से यहां छात्र छात्राएं कक्षा 5वीें से 12वीं तक शिक्षा हासिल करते हैं।
उन्होंने बताया कि अधिकांश बच्चों के आयुष्मान व आभा कार्ड नहीं बने थे। बच्चों के आयुष्मान व आभा कार्ड बनाने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा स्कूल में शिविर लगाया गया। कुछ बच्चों के आधार ओटीपी नहीं मिल पाने के कारण उनके कार्ड नहीं बन पाए, उसका कारण यह रहा कि कुछ के अभिभावक ओटीपी नहीं बता पा रहे हैं, तो कुछ के अभिभावकों ने जो मोबाइल नंबर आधार पर लिंक किया है वह अस्तित्व में ही नहीं है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक प्रशासन डा वीएस टोलिया ने बताया कि आयुष्मान योजना व आभा आईडी की जानकारियों को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान गतिमान हैं। आधार ओटीपी की समस्या का भी निस्तारण किया जाएगा।

Related posts

धनोल्टी विधानसभा में अमेंद्र बिष्ट के हाथों “आप” की कमान

Anup Dhoundiyal

सीएम धामी युवा वर्ग के हितैषी, न्याय जरूर होगाः दुष्यंत गौतम

News Admin

इलैक्ट्रॉनिक ट्रांसमीडिएट पोस्टल बैलेट सिस्टम का ड्राई-रन रिहर्सल किया गया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment