News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

हेमकुंड पैदल मार्ग पर सफाई कार्य शुरू

गोपेश्वर। श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने से पूर्व सेना व गुरुद्वारे के सेवादार यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने के कार्य में जुट गए हैं।  सेना के जवानों ने घांघरिया से एक किमी आगे तक पैदल रास्ते से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया।
श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए सेना का दल बीते रोज गोविंदघाट से घांघरिया पहुंच गया था। इस दल के साथ 21 सेना के जवान, अधिकारी व पांच सेवादार शामिल हैं।
यह दल हेमकुंड साहिब के बेस कैंप घांघरिया गुरुद्वारे में डेरा डाले हुए है। अब टीम ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में पांच फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है, जबकि अटलाकोटी हिमखंड का आकार भी भारी भरकम है। अटलाकोटी से हेमकुंड तक तीन किमी क्षेत्र में बर्फ ही बर्फ है। सेना व गुरुद्वारे के सेवादार घांघरिया में ठहरे हुए हैं।
प्रथम चरण में यह दल अटलाकोटी तक बर्फ काटकर रास्ता सुचारू करेगा। द्वितीय चरण में अटलाकोटी हिमखंड को काटकर हेमकुंड साहिब तक रास्ता बनाया जाएगा। फिर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से बर्फ हटाकर सेना का दल हेमकुंड में ही रहकर बर्फ हटाने का कार्य करेगा।

Related posts

खुफिया विभाग की रिपोर्ट, सीएम आवास ही नहीं सुरक्षित

News Admin

भाजपा का लक्ष्य किसी को हराना नहीं, बल्कि विकसित राष्ट्र की नींव को मजबूती देना हैः चौहान

Anup Dhoundiyal

पंचायत चुनाव में अब हर दिन देना होगा खर्चे का हिसाब

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment