News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

किसी अज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर बना दिए पाकिस्तान के झंडे, पुलिस कर रही मामले की जांच

ऋषिकेश। जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार सीमाओं पर तनाव बढ़ता जा रहा है. वहीं, बीती रात अन्जान व्यक्ति ऋषिकेश में पाकिस्तान के झंडे चंद्रभागा पुल के निकट सड़क पर बनाकर खुद तो लापता हो गया, जिसकी भनक किसी को भी नही लग पाई। लेकिन पाकिस्तानी झंडों को देखकर सड़क से गुजरने वाले लोगों की भावनाएं भड़क गई। लोगों ने पाकिस्तानी झंडों का विरोध किया। साथ ही नारेबाजी करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। लोगों ने भारत सरकार से आतंकवादी हमले का मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे चंद्रभागा पुल के निकट गुजर रहे लोगों ने सड़क पर पाकिस्तान के झंडे बने हुए देखे। नजारा देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सड़कों पर पाकिस्तानी झंडों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मामला पुलिस के पास पहुंचा। कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुुचे। पुलिस के आने के कुछ देर बाद विरोध और प्रदर्शन करने वाले अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए। सीओ संदीप नेगी ने बताया पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Related posts

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राज्यपाल ने किया जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत

Anup Dhoundiyal

विजय दिवस पर पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने की ‘धन्यवाद जवान अभियान’ की शुरुआत’

Anup Dhoundiyal

धूमधाम से मना आईटी चिल्ड्रेन एकेडमी का वार्षिकोत्सव 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment