News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कहासुनी के बाद महिलाओं में जमकर चले लात घूंसे े

हरिद्वार। रुड़की में महिलाओं के बीच कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
महिलाओं के बीच मारपीट की घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कर्नल एनक्लेव कॉलोनी की बताई जा रही है। बताया गया है कि मारपीट से पहले किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरी महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी। वहीं मारपीट की पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
एक महिला को लात-घूंसों से जमकर पीटा गया। इस मामले में एक पूर्व सैनिक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि वायरल वीडियो और पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Related posts

छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म: जीआरडी वर्ल्‍ड से अन्य स्कूलों में शिफ्ट होंगे बच्चे

News Admin

धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Anup Dhoundiyal

भीमताल में सितंबर माह से शुरू होगा पैराग्लाइडिंग का रोमांच भरा सफर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment