News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

वासुकीताल टै्रक पर लापता चिकित्सक को ढूंढ निकाला सुरक्षित

रुद्रप्रयाग। एनडीआरएफ की तत्परता से वासुकी ताल ट्रैक पर लापता चिकित्सक को सुरक्षित निकाला गया। जानकारी देते हुए एनडीआरएफ की 15वीं वाहिनी के निरीक्षक संजय भट्ट ने बताया कि 24 अगस्त को केदारनाथ के सेक्टर मजिस्ट्रेट नवजोत सिंह पाल द्वारा एनडीआरएफ को सूचित किया कि केदारनाथ अस्पताल के 11 चिकित्सक वासुकीताल ट्रैकिंग पर गये थे। दल के 10 सदस्य सकुशल श्री केदारनाथ बेस कैम्प पर पहुंच गये, लेकिन एक सदस्य डॉ. लोकेश (37 वर्ष) वासुकीताल ट्रैक पर लापता हो गये हैं। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन की टीम ने तुरन्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अथक प्रयासों के बाद टीम ने सोमवार सुबह डॉ. लोकेश को पहाड़ की चोटी पर सुरक्षित रूप से खोज निकाला। चिकित्सक की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य पाई गई। सुबह टीम डॉ लोकेश को लेकर वापस बेस कैम्प के लिए रवाना हुई। इस पूरे अभियान के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों, दुर्गम पहाड़ी रास्तें और सीमित संसाधनों के बाबजूद अपने साहस, अनुशासन, और अदम्य इच्छाशक्ति का परिचय दिया। स्थानीय प्रशासन, क्षेत्रीय अधिकारियों एवं फारेस्ट गार्ड के तालमेल ने इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts

हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं रावत ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

Anup Dhoundiyal

प्रत्याशियों के पृथक से बैंक खाते खोलने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान को बैंकों प्रबंधकों के साथ डीएम ने की बैठक

Anup Dhoundiyal

कार्यशाला में दिया आर्टिफिशियल दोस्ती से दूरी का संदेश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment