News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

हरिद्वार में कैलाशानंद जी महाराज ने ‘एक ईश्वर’ ऐप का शुभारंभ किया

हरिद्वार। “हरिद्वार में कैलाशानंद जी महाराज ने समृद्धि बजाज और रश्मि बजाज के ‘एक ईश्वर’ ऐप का शुभारंभ“ हरिद्वार के सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में किया। यह ऐप परंपरा और तकनीक का अनोखा संगम है, जो हर भक्त को भक्ति से जोड़ने का नया डिजिटल मार्ग प्रदान करता है।
‘एक ईश्वर’ ऐप की खासियत फिजिकल और वर्चुअल दर्शन की बुकिंग, लाइव आरती और पूजा स्ट्रीमिंग, प्रसाद और पूजा सामग्री की होम डिलीवरी, पंचांग और राशिफल, भजन और भक्ति संगीत और भक्ति से जुड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। इस अवसर पर समृद्धि बजाज ने कहा कि “आज के युवाओं के लिए तकनीक जीवन का हिस्सा है। हमने यह पहल इसलिए की ताकि भक्ति भी उसी सहजता से उनके जीवन में बनी रहे। ‘एक ईश्वर’ के माध्यम से हर भक्त कहीं से भी भगवान से जुड़ सके।“ रश्मि बजाज ने कहा कि “‘एक ईश्वर’ सिर्फ एक ऐप नहीं, यह सेवा है। हमारा उद्देश्य है कि हर घर में मंदिर जैसी शांति का अनुभव हो।“ परम पूज्य कैलाशानंद जी महाराज ने कहा कि “यह पहल तकनीक और परंपरा का आदर्श संगम है। यह ऐप भक्तों को उनकी आस्था से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा।“ रघुनाथ राजाराम येमुल ने कहा-“‘एक ईश्वर’ एक अनूठी पहल है जो नवाचार के जरिए भक्ति को जीवित रखेगी। समृद्धि और रश्मि को इस पवित्र प्रयास के लिए बधाई।“यह लॉन्च भक्ति के डिजिटल युग का एक नया अध्याय है, जो आस्था को और भी सुगम, प्रामाणिक और व्यक्तिगत बनाएगा।

Related posts

विधानसभा उपचुनाव में बिना दस्तावेज के ले जाई जा रही एक लाख की नगदी पकड़ी

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने नाबार्ड की स्टेट क्रेडिट सेमिनार में प्रतिभाग किया

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, मौसम हुआ सुहावना

News Admin

Leave a Comment