News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

मिस्टर एंड मिस देहरादून का ग्रैंड ऑडिशन आयोजित

देहरादून। मिस्टर एंड मिस देहरा दून 2025 के ऑडिशन का आयोजन राजपुर रोड स्थित डियाब्लो क्लब में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एवीए प्रोडक्शन्स द्वारा निदेशकों आकांक्षा गुप्ता शर्मा और विनायक शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इसमें सहयोगी रहे केएलएमटी मीडिया से कनिष्क सिंह और इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईईएम) से विनय कुमार।
ऑडिशन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 40 प्रतिभागियों का चयन अगले चरण के लिए किया गया। जूरी पैनल में स्मृति रावत (मिस उत्तराखंड 2025), विशेष अतिथि अनीश वीरमानी, आकांक्षा गुप्ता शर्मा, सिनमिट कम्युनिकेशंस से दिलीप सिंधी व राजीव मित्तल, और प्रियंक रतूरी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में युवाओं ने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन को कई सहयोगियों का समर्थन प्राप्त हुआ, जिनमें केएलएमटी मीडिया, सिनमिट कम्युनिकेशंस, हाइप, एलोराज़ मेल्टिंग मोमेंट्स, रेकॉन, लैक्मे अकादमी देहरादून, एक्सप्लोर उत्तराखंड मैगज़ीन और अमित खेरा फोटोग्राफी शामिल रहे। मिस्टर एंड मिस देहरा दून 2025 के विजेताओं को सीधे सिनमिट कम्युनिकेशंस द्वारा आयोजित मिस उत्तराखंड और मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता में प्रवेश मिलेगा। साथ ही उन्हें फैशन प्रोजेक्ट्स, कोलैबोरेशन्स और इंडस्ट्री में अवसर भी प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में निदेशक आकांक्षा गुप्ता शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य देहरादून और उत्तराखंड के युवा प्रतिभाओं को फैशन और एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक सशक्त और विश्वसनीय मंच प्रदान करना है। ऑडिशन में युवाओं का उत्साह और उनकी भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि उनमें अपार संभावनाएं हैं।” चयनित फाइनलिस्ट्स को अब सात्विका गोयल और जैज़ पुष्कल द्वारा ग्रूमिंग सेशंस एवं कोरियोग्राफी प्रदान की जाएगी। यह यात्रा ग्रैंड फिनाले तक पहुंचेगी, जहां अगले मिस्टर एंड मिस देहरा दून का ताज पहनाया जाएगा।

Related posts

स्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी अजय सिंह का भरपूर वार

Anup Dhoundiyal

स्थानीय मुद्दों को लेकर मोर्चा मुखर होकर करेगा आंदोलनः नेगी

Anup Dhoundiyal

व्यासी जल विद्युत परियोजना ने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य समय से पूर्व प्राप्त किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment