News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में फुटबॉल के आकार का सीने का ट्यूमर हटाया गया बिना बड़ा चीरा लगाए

देहरादून। देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में डॉक्टरों ने एक युवा मरीज के सीने से करीब 1.5 किलो का विशाल ट्यूमर जो लगभग फुटबॉल के आकार का था एंडोस्कोपिक (की-होल) तकनीक से सफलतापूर्वक निकाला। यह जटिल सर्जरी डॉ. कनिका कपूर, कैंसर सर्जन, द्वारा वीडियो-असिस्टेड थोरेकोस्कोपिक सर्जरी तकनीक से की गई। इसमें बड़े चीरे की बजाय छोटे छिद्रों के माध्यम से ऑपरेशन किया गया, जिससे मरीज को कम दर्द, बहुत कम रक्तस्राव और तेज़ रिकवरी मिली।
डॉ. कनिका कपूर ने बताया तकनीक से मरीज जल्दी ठीक होते हैं, कम दर्द होता है और अस्पताल में रुकने की अवधि भी कम होती है। यह पारंपरिक ओपन सर्जरी की तुलना में अधिक सुरक्षित और आरामदायक विकल्प है।” डॉ. पंकज गर्ग, प्रमुख, कैंसर विभाग, ने कहा, “अब ैडप्भ् में सभी प्रकार की कैंसर सर्जरी सामान्य से लेकर अत्याधुनिक मिनिमली इनवेसिव प्रक्रियाएँ कृ उपलब्ध हैं। हमारा उद्देश्य उत्तराखंड में ही विश्वस्तरीय कैंसर उपचार प्रदान करना है।” मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी पा गया। अस्पताल परिवार ने महाराज जी के निरंतर आशीर्वाद और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की, जिनके सहयोग से ैडप्भ् में कैंसर उपचार की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त हो रही हैं।

Related posts

देहरादून की वीआइपी सड़क पर भी साढ़े तीन किमी में 343 गड्ढे

News Admin

एमडीडीए में भी एक अधिकारी को कोरोना होने की सूचना

Anup Dhoundiyal

होटल में मिला आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे का शव

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment