News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल  

चमोली। जिले में नारायणबगड़ के गढ़कोट इलाके में एक कार गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे मे। एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भती्र कराया गया है।
नारायणबगड़ थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि चमोली में नारायबगड ब्लॉक के मींग गधेरा-हंसकोटी- खेनोली मोटर मार्ग पर एक वाहन गड़कोट लेलाछिमा तोक के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के वक्त वाहन में तीन लोग सवार थे।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ही उन्हें हादसे की सूचना दी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और क्क्त्थ् की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने खाई में उतर कर वाहन सवार सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें सड़क पर लेकर आई।
पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्ति को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मरने वाले व्यक्ति का नाम प्रकाश सिंह पुत्र बलबीर सिंह उम्र 35 निवासी गड़कोट तहसील नारायणबगड़ है। वहीं सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्तियों के नाम दर्शन सिंह पुत्र पुष्कर सिंह उम्र 33 और विक्रम सिंह पुत्र पुष्कर सिंह उम्र 28 निवासी ग्वाड़ लगा गड़कोट तहसील नारायणबगड़ है पुलिस ने बताया कि अभी तक हादसे के कारणों को पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

केदारनाथ धाम में भतूज मेले को लेकर भारी उत्साह

Anup Dhoundiyal

सीएम ने दि हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम को प्रदान की ट्रॉफी

Anup Dhoundiyal

एक किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment