News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पॉली किड्स बालावाला का वार्षिक समारोह “धरोहर“ धूम धाम से मनाया गया

देहरादून। द पॉली किड्स बालावाला का वार्षिक समारोह ’विविधता में एकता’ सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम, हाथीबरकला में आयोजित किया गया। यह एक शानदार आयोजन था जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की रंगीन संस्कृतियों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियाँ और प्रदर्शन हुए जिन्होंने प्रत्येक राज्य के सार को समेट लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सरस्वती वंदना, पंजाबी भांगड़ा, गुजराती डांडिया, हमारो उत्तराखंड और साउथर्न वाइब्स थे जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बलावाला शाखा की निदेशक शालिनी नेगी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने स्कूल की रचनात्मकता, शिक्षा और विकास की सराहना की। वार्षिक समारोह में संस्थापक निदेशक रंजना महेंद्रू, निदेशक रोहित सिंह, नंदिता सिंह, सिद्धार्थ चंदोला, आलोक छेत्री, वंदना छेत्री, शिप्रा आनंद, कार्यक्रम समन्वयक दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका पारुल, पूनम निगम और संगीता मल्होत्रा और द पॉली किड्स के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

कैम्पटी क्षेत्र के सुनियोजित विकास को इसे नगरपंचायत बनाया जाएगाः सीएम धामी

Anup Dhoundiyal

डीएम ने चंद्रभागा नदी के किनारे बसी अतिवृष्ठि प्रभावित बस्तियों का निरीक्षण किया  

Anup Dhoundiyal

अतिवृष्टि प्रभावितों को तीन लाख इकतीस हजार रु की सहायता राशि के चेक बांटे

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment