देहरादून। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला, नई दिल्ली ने फोर्टिस सी-डीओसी के साथ मिलकर देहरादून स्थित दून क्लब के 2,800 से अधिक सदस्यों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया प्रीमियम फोर्टिस प्रिविलेज प्रोग्राम शुरू किया है। यह अनोखी पहल वर्ल्ड-क्लास हेल्थकेयर, प्रिवेंटिव स्क्रीनिंग और पर्सनलाइज्ड मेडिकल कंसल्टेशन को सीधे क्लब कम्युनिटी तक लाती है, जिससे प्रीमियम हेल्थ सर्विसेज पहले से कहीं अधिक आसान और सुलभ हो सकें। इस प्रोग्राम के तहत प्रत्येक सदस्य को फोर्टिस प्रिविलेज कार्ड प्रदान किया गया है, जिसके माध्यम से मेडिकल सर्विसेज में प्रायोरिटी एक्सेस, डायग्नोस्टिक और प्रिवेंटिव हेल्थ पैकेज पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट तथा चुनिंदा ट्रीटमेंट और प्रोसीजर्स पर विशेष दरों का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, सदस्यों को फोर्टिस के सीनियर स्पेशलिस्ट्स से सीधे परामर्श का अवसर भी मिलेगा, जहां उनकी व्यक्तिगत हेल्थ जरूरतों के अनुसार विस्तृत हेल्थ असेसमेंट और पर्सनलाइज्ड कंसल्टेशन किया जाएगा। इस पहल के जरिए फोर्टिस का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित न रहकर दून क्लब कम्युनिटी में प्रोएक्टिव हेल्थ मैनेजमेंट और लॉन्ग-टर्म वेलबीइंग की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
कंसल्टेशन के साथ-साथ इस प्रोग्राम में व्यापक हेल्थ चेक-अप्स भी शामिल रहे, जिनमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमआई, कोलेस्ट्रॉल प्रोफाइल, लिवर हेल्थ, रेस्पिरेटरी फंक्शन और कार्डियक रिस्क असेसमेंट शामिल था। इसके अतिरिक्त एक इंटरएक्टिव वेलनेस ज़ोन भी आयोजित किया गया, जहां लाइव हेल्थ डेमॉन्स्ट्रेशन, पर्सनलाइज्ड न्यूट्रिशन काउंसलिंग, मोबिलिटी और फिटनेस असेसमेंट तथा वन-ऑन-वन वेलनेस कोचिंग की सुविधा दी गई। इन गतिविधियों का उद्देश्य सदस्यों को उनकी हेल्थ स्टेटस के प्रति जागरूक करना और उन्हें सस्टेनेबल व हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करना है। प्रोग्राम पर बात करते हुए , फोर्टिस सी-डीओसी, के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर डायबिटीज, मेटाबॉलिक डिज़ीज़ और एंडोक्रिनोलॉजी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, डॉ. अनूप मिश्रा ने कहा कि डायबिटीज, मोटापा, हाइपरटेंशन और अन्य मेटाबॉलिक डिसऑर्डर्स जैसी क्रॉनिक बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और इनके गंभीर कॉम्प्लिकेशंस से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका अर्ली डिटेक्शन है। फोर्टिस प्रिविलेज प्रोग्राम के जरिए हमारा प्रयास वैज्ञानिक, स्ट्रक्चर्ड और पर्सनलाइज्ड हेल्थकेयर को सीधे इस प्रतिष्ठित कम्युनिटी तक पहुंचाना है, ताकि विस्तृत स्क्रीनिंग, लाइफस्टाइल असेसमेंट और वन-ऑन-वन कंसल्टेशन के माध्यम से सदस्य अपने रिस्क प्रोफाइल को समझ सकें और समय रहते सही कदम उठा सकें।“ फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला, नई दिल्ली के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के चेयरमैन, डॉ. प्रवीर अग्रवाल ने कहा कि ”हृदय रोग आज भी भारत की सबसे बड़ी हेल्थ चुनौतियों में से एक है, खासकर जब सभी आयु वर्गों में लाइफस्टाइल से जुड़े रिस्क फैक्टर्स बढ़ रहे हैं। फोर्टिस प्रिविलेज प्रोग्राम कम्युनिटी और एडवांस्ड कार्डियक केयर के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रायोरिटी एक्सेस, व्यापक कार्डियक रिस्क इवैल्यूएशन और स्पेशलिस्ट्स से सीधे संवाद के जरिए हमारा लक्ष्य लोगों को समय रहते चेतावनी संकेत पहचानने और सही हेल्थ डिसीज़न लेने में सक्षम बनाना है। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली के वाइस प्रेसिडेंट और फैसिलिटी हेड, डॉ. विक्रम अग्रवाल ने कहा कि देहरादून में फोर्टिस प्रिविलेज प्रोग्राम की शुरुआत दून क्लब के सम्मानित सदस्यों तक सुलभ और वर्ल्ड-क्लास हेल्थकेयर पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।