रुद्रप्रयाग। ’डॉ जैक्सवीन नेशनल स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह “अविरल 2025“ का समापन हो गया है। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने महिला अभिभावकों को लेकर आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता एवं विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान किया।
खेल समारोह के दौरान पूरे विद्यालय परिसर में ऊर्जा और जोश का अद्भुत माहौल देखने को मिला। छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं वॉलीबॉल, कबड्डी, बाधा दौड़, सैक रेस, रिले रेस, डम्बल एवं लेजियम प्रदर्शन, हर्डल रेस, रस्साकशी आदि में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के अवसर पर महिला अभिभावकों के लिए आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता में महिला अभिभावकों की छह टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें टीम भैंसारी विजयी रही। विजेता टीम को मुख्य अथिति के हाथों नकद पुरस्कार एवं विजेता ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि व अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष आशीष राणा ने विद्यालय की ओर से आयोजित खेल समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के सर्वागीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अभिभावकों के लिए आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता के बारे में उन्होंने कहा की विद्यालय की यह अभिनव पहल सराहनीय है। विद्यालय के सभी चार सदनों के छात्र छात्राओं ने अपने अपने सदन की वॉलीबॉल एवं कबड्डी टीमों के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालक वालीबॉल में नंदा देवी सदन प्रथम एवं पंचाचुली सदन द्वितीय जबकि बालिका वॉलीबॉल में चौखम्बा सदन प्रथम एवं सुमेरु सदन द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सुमेरु सदन प्रथम एवं पंचाचुली एवं सदन द्वितीय जबकि बालिका वर्ग में नंदा देवी सदन प्रथम एवं पंचाचुली सदन द्वितीय स्थान पर रहे। प्रबंधन समिति के चेयरपर्सन मनोज बेंजवाल ने आयोजन के सफल संचालन को लेकर समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल न केवल विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगाते हैं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देते हैं। पीईटी शिक्षक पंकज पंवार, दिव्या त्रिवेदी एवं तृप्ति सेमवाल की अगुवाई में सभी शिक्षक शिक्षिकायें अपना महत्वपूर्ण योगदान “अविरल 2025“ के सफलता पूर्वक संचालन प्रदान किया।
previous post