Uncategorized

बाघ दिखाई देने से राहगीरों में अफरा तफरी

टनकपुर : टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर किरोड़ा तीन पुलिया के पास बाघ दिखाई देने से राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। मार्ग पर चल रहे ऑल वेदर रोड निर्माण में लगे श्रमिक भाग खड़े हुए। घंटों बाद फिर सड़क निर्माण का काम शुरू कराया जा सका।

सोमवार सुबह करीब दस बजे ककरालीगेट व किरोड़ा के बीच राजमार्ग के तीन पुलिया के पास एक बाघ दिखाई दिया। बाघ को देखते ही मार्ग निर्माण का कार्य कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई। राहगीरों ने बाघ को देखा। सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। भाग इत्मीनान से मार्ग पर कुछ देर तक चहलकदमी करता रहा। कुछ देर बाद बाघ शारदा वन रेंज के द्वावन चौकी के जंगल से रोड क्रास कर ककरालीगेट क्षेत्र की ओर चला गया।

एसडीओ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ समय से बाघ की लोकेशन इसी क्षेत्र में दिखाई दे रही है। हालांकि बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे व निगरानी के लिए दर्जनों ट्रेप कैमरे जंगल में लगाए गए हैं। इस क्षेत्र में चार बाघ विचरण कर रहे हैं। इनमें से एक बाघ काफी घातक है, जिसने जनहानि भी पहुंचाई है। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि वह अनावश्यक जंगल में न जाएं। विभागीय टीम बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Related posts

मौसम ने बदली करवट, पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

News Admin

अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा जनता की सुविधा के अनुसार बनाने की मांग

News Admin

सहस्रधारा ट्रेंचिंग ग्राउंड में ताला अब शीशमबाड़ा जायेगा कूड़ा

News Admin

Leave a Comment