Uncategorized

डिवाइडर में कट न होने से कस्बेवासियों को हो रही दिक्कते

खटीमा : आमजन की सुविधा के लिए बनाया गया सितारगंज-टनकपुर टू लेन राजमार्ग चकरपुर में लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। टू-लेन के बीच बनाए डिवाइडर में कट न होने से कस्बेवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर सड़क के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। इससे नाराज लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

सितारगंज से टनक पुर से राष्ट्रीय राजमार्ग को टू-लेन में बदलने का काम पूरा हो चुका है। चकरपुर बाजार में कार्यदायी संस्था राजमार्ग के मध्य डिवाइडर बनाए हैं। डिवाइडर बनाए जाना यातायात व्यवस्थित करने के लिहाज से भले ही ठीक हो, लेकिन बाजार के बीच कट न छोड़ने से व्यापारियों व आम लोगों को सड़क के इस पार से उस पार जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए व्यापारियों को छोटे-छोटे कामों को निपटाने के लिए काफी घूमकर आना-जाना पड़ रहा है। व्यापारियों ने उनकी परेशानी को लेकर कई बार कार्यदायी संस्था से इस संबंध में शिकायत भी की। लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया। इससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरवदत्त पांडे, गणेश सिंह जोशी, सुधीर वर्मा, रमेश पांडे, शंभू दयाल, अमर चंद अग्रवाल, शैलेश आदि ने समस्या का निदान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related posts

भारत ने यरुशलम पर अमेरिका के कदम के खिलाफ किया मतदान

News Admin

बिटसैट में आवेदन प्रक्रिया शुुरू ,जानिए आखिरी तारीख

News Admin

अस्पताल के अनुबंध के खिलाफ उक्रांद का पोस्टकार्ड अभियान

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment