Uncategorized

अभिनेता गोविंदा पहुंचे दून, एयरपोर्ट पर प्रंशसकों के साथ खिंचवाए फोटो और दिए ऑटोग्राफ

डोईवाला, देहरादून : उत्तराखंड में आध्यात्मिक शांति के लिए बॉलीवुड कलाकारों का आना निरंतर बढ़ रहा है। फिल्म अभिनेता गोविंदा जब जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे तो प्रसंशकों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उन्होंने किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने प्रसंशकों के संग फोटो भी खिंचवाई।

वही उत्तराखंड की प्राकृतिक हसीन वादियां भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों के मन को लुभाने का काम करती हैं। नववर्ष का जश्न मनाने के लिए सुप्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर और निर्देशक डेविड धवन ऋषिकेश पहुंचे थे।

अब फिल्म अभिनेता गोविंदा भी मुंबई से देहरादून पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज के विमान से राजधानी पहुंचे गोविंदा का उनके प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर प्रंशसकों ने गोविंदा के साथ फोटो खिंचवाए और ऑटोग्राफ भी दिए। उसके बाद गोविंदा कार से देहरादून की ओर रवाना हो गए।

Related posts

ユースカジノyouscasino 日本最大級のオンラインカジノ

Anup Dhoundiyal

श्रावण मास का हुआ आगाज मंदिरों में उमड़ी भीड़

Anup Dhoundiyal

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले, बीजेपी सांप्रदायिक सद्भाव के लिए बड़ा खतरा

News Admin

Leave a Comment