उत्तराखण्ड

दिल्ली से देहरादून तक बनेगा एक्सप्रेस-वे, उत्तराखंड में बेहतर होंगी सड़कें- गडकरी 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली से देहरादून के बीच एक्सप्रेस वे बनेगा। साथ ही उत्तराखंड की सड़कें बेहतर होंगी। उन्होंने उत्तराखंड में रोड ट्रांसपोर्ट की सुविधा विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 2019 तक उत्तराखंड में सड़कों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से कई योजनाओं को लेकर बातचीत हुई है। कई योजनाओं पर फाइनल निर्णय लिया गया है
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली से देहरादून से एक्सप्रेस-वे बनाने का निर्णय लिया है। इसे शिमला तक जोड़ने का काम किया जाएगा। चारधाम में  400 किमी रोड के काम के डेंजर हो चुके हैं। 2018 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य। पिथौरागढ़ से मानसरोवर तक की यात्रा के लिए रास्ता बनाने का भी काम शुरू कर दिया गया है। गडकरी ने कहा कि 2019 के समाप्ति से पहले उत्तराखंड में सड़कों की तस्वीर बदली नजर आएगी। 111 नदियों को जलमार्ग से जोड़ने का काम शुरू किया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं सपने पूरे करने में भरोसा रखता हूं। उन्होंने कहा कि वह हवा में चलनी वाली बस शुरू करेंगे, उत्तराखंड में बायो फ्यूल का उपयोग होना चाहिए। कहा कि 2019 के पहले तक नया उत्तराखंड बनाने की योजना है।
नितिन गडकरी ने सोमवार को देहरादून में मीडिया से बातचीत में यह बात कही। कहा कि एक साल में उत्तराखंड में सड़कों की हालत सुधरेगी। सड़क बनाने के लिए पेड़ काटने पड़ेंगे। लेकिन एक के बदले 10 पेड़ लगाएंगे। कहा कि जिन इलाकों में पेड़ काटे जा रहे हैं वहां प्लान्टेशन के लिए प्रति किलोमीटर 15 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है। गडकरी ने कहा कि जिंदगी वनडे क्रिकेट की तरह है। इसलिए उन्हें बॉल बरबाद करना पसंद नहीं है। या तो शॉट मारो या आउट हो जाओ। उन्होंने कहा कि जहां हिम्मत है वहां रास्ता है।

Related posts

सीएम ने संकल्प यात्रा के तहत अल्मोड़ा जनपद के लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद

Anup Dhoundiyal

उत्तर प्रदेश के बाद हिमाचल में भाजपा सरकार बनने से निश्चित रूप से उत्तराखंड को फायदा

News Admin

निर्वाचन आयोग ने मतदान कार्मिकों एवं मतदाताओं को खराब मौसम एवं लू से बचाव को लेकर जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment