देहरादून। नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन समाज में आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का सराहनीय कार्य करते है। उक्त विचार निदेशक एवं महासमादेष्टा राम सिंह मीना ने देहरादून के कमला पैलेस होटल में आयोजित नागरिक सुरक्षा संगठन एवं होप समाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किये। समरोह में पधारे ओजस्वी गीतकार सतीश बंसल, श्रीकान्त, रोशनलाल हरियाणवी आदि ने वक्ताओं को अपनी रचनाओं से आनन्दित किया।
समारोह में प्रमुख रूप से मुख्य वार्डन सतीश अग्रवाल, नरेश रतूड़ी, दीपक अग्रवाल, लोकेश नन्दकिशोर, नरेन्द्र लूथरा, उमेश्वर सिंह रावत, विशाल बहादुर सिंह एडवोकेट आदि उपस्थित थे। समारोह में उपनियंत्रक सी0एस0बौंठियाल ने नागरिक सुरक्षा की विभागीय प्रगति से अवगत कराया, जबकि एक नन्हे बालक प्रद्युम्न ने मथुरा-वृन्दावन की होली में कान्हा बन कर अपनी प्रस्तुति से सभी को भाव-विभोर कर दिया। समारोह का सफल सुन्दर संचालन सुप्रसिद्ध समाजसेवी/उपप्रभागीय वार्डन योगेश अग्रवाल जी द्वारा किया गया।
previous post