देहरादून। योगेश अग्रवाल का नाम देहरादून ही नहीं वरन पूरे उत्तराखण्ड में परिचय का मोहताज नहीं है। प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी के सफल ओ0एस0डी0 रहे योगेश अग्रवाल जी नागरिक सुरक्षा के उपप्रभागीय वार्डन, होप, उत्तरांचल अग्रवाल वैश्य समाज जैसी अनेक संस्थाओं में प्रमुख योगदान देने के साथ-साथ रक्तदान के संदर्भ में ऐसा रिकार्ड स्थापित कर दिया है जो उत्तराखण्ड के साथ-साथ समूचे भारत वर्ष के लिये भी एक कीर्तिमान है। जहां लोग एक बार रक्तदान करने में कतराते हैं, वहां योगेश जी अब तक 115 बार रक्तदान कर चुके हैं।


More Stories
भारी हिमपात और शून्य से नीचे तापमान के बीच केदारनाथ धाम में मुस्तैद सुरक्षा बल
विकासनगर के चांदीपुर में की गई युवती की भयावह हत्या
जानलेवा विंडपाइप चोट के बाद 45 साल की स्कूल टीचर की जान बचाई