उत्तराखण्ड

रानी पद्मावती की ये जमीन गरीबों को सौंपने की मांग

देहरादून: रायपुर क्षेत्र के रिंग रोड स्थित रानी पद्मावती की विवादित जमीन गरीबों को आवंटित करने की मांग की जा रही है। इसे लेकर अखिल भारतीय महिला पंचायत बेघर समिति ने धरना दिया। समिति का कहना है कि जमीन पर भूमाफिया का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

रायपुर क्षेत्र के रिंग रोड में रानी पद्मावती की सैकड़ों बीघा जमीन है। जमीन पर वर्षों से भूमाफिया की नजर लगी हुई है। कई बार इस जमीन पर कब्जे की कोशिश भी हो चुकी है। जिसके चलते सोमवार को जमीन को गरीबों और बेघर लोगों को आवंटित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय महिला पंचायत बेघर समिति ने रिंग रोड स्थित भूमि पर धरना दिया। इस दौरान ऊषा नेगी, रेखा देवी, मंजू देवी, कमला देवी, रेखा पंवार, राजेंद्र, विनोद, जेठाराम आदि मौजूद थे।

Related posts

सीएचसी चैण्ड प्रकरण में स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने लिया एक्शन

Anup Dhoundiyal

स्वच्छ नदियों के लिए प्रदेशभर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Anup Dhoundiyal

सीएस ने प्रदेश में नेटवर्क की 100 प्रतिशत कवरेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment