उत्तराखण्ड

रानी पद्मावती की ये जमीन गरीबों को सौंपने की मांग

देहरादून: रायपुर क्षेत्र के रिंग रोड स्थित रानी पद्मावती की विवादित जमीन गरीबों को आवंटित करने की मांग की जा रही है। इसे लेकर अखिल भारतीय महिला पंचायत बेघर समिति ने धरना दिया। समिति का कहना है कि जमीन पर भूमाफिया का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

रायपुर क्षेत्र के रिंग रोड में रानी पद्मावती की सैकड़ों बीघा जमीन है। जमीन पर वर्षों से भूमाफिया की नजर लगी हुई है। कई बार इस जमीन पर कब्जे की कोशिश भी हो चुकी है। जिसके चलते सोमवार को जमीन को गरीबों और बेघर लोगों को आवंटित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय महिला पंचायत बेघर समिति ने रिंग रोड स्थित भूमि पर धरना दिया। इस दौरान ऊषा नेगी, रेखा देवी, मंजू देवी, कमला देवी, रेखा पंवार, राजेंद्र, विनोद, जेठाराम आदि मौजूद थे।

Related posts

सचिवालय रक्षक भर्ती में धांधली में हुई पहली गिरफ्तारी

Anup Dhoundiyal

पूर्व सीएम निशंक और हरीश रावत के बीच चल रही ट्विटर पर जंग

News Admin

मस्जिद विवाद में हिंदू संगठनों ने दिया संकेतिक धरना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment