Uncategorized

एक दिन का अभियान चला कर भूला निगम

हल्द्वानी: डीएम के आदेश के बाद नगर निगम ने एक दिन का पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर रोक दिया। उधर दूसरे दिन बाजार में पॉलिथीन का प्रयोग जमकर हुआ। उधर निगम की टीम ऑफिस से बाहर ही नहीं निकली।

डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी के आदेश के बाद नगर निगम की टीम ने रविवार को बाजार क्षेत्र में पॉलिथीन को लेकर अभियान चलाया। अभियान के दौरान 19,200 रुपये का चालान किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त भी की गई। सोमवार को नगर निगम की टीम बाहर ही नहीं निकली। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रोहित लसपाल ने बारिश का बहाना बनाते हुए कार्रवाई करने से मना कर दिया।

उधर सब्जी बाजार, फल बाजार, कारखाना बाजार, मंगलपड़ाव, नगर निगम के सामने सहित पूरे बाजार में व्यापारियों ने धड़ल्ले से पॉलिथीन का प्रयोग किया। उधर नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया ने कहा कि बुधवार से प्रतिदिन पॉलिथीन को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

Related posts

मौसम ने बदली करवट, पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

News Admin

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा किया

Anup Dhoundiyal

धू-धू कर जल उठा गांव, 39 मकान राख; दो सौ से अधिक मवेशी मरे

News Admin

Leave a Comment