Uncategorized

पौड़ी में कार के खाई में गिरने से चार युवकों की मौत, एक घायल

पौड़ी : जिला मुख्यालय पौड़ी से दोस्त का जन्मदिन मनाने पौड़ी गए युवकों की कार लौटते समय खाई में जा गिरी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक को देहरादून रेफर किया गया है।

हादसा देर रात को हुआ। बताया जा रहा है कि पौड़ी निवासी अभिषेक का जन्मदिन मनाने के लिए ये पांचों युवक स्वीफ्ट कार से पाबौ की तरफ गए थे। वापस लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।

बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मांडाखाल के समीप स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में मंजीत नेगी (23 वर्ष) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी सर्किट हाउस पौड़ी, माधव (22 वर्ष) व अभिषेक रावत (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

राहुल बिष्ट (24 वर्ष) निवासी निवासी श्रीनगर और विवेक भूषण (20 वर्ष) निवासी पुलिस लाइन पौड़ी को जिला चिकित्सालय पौड़ी में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में राहुल बिष्ट ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, विवेक भूषण का देहरादून स्थित इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

Related posts

अवैध शराब की सात पेटी सहित दो युवकों को गिरफ्तार

News Admin

लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देगी सरकार

Anup Dhoundiyal

जम्मू -काश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के साथ क्षेत्रीय पुलिस बैठक हुई आयोजित,सी एम ने किया सम्बोधित

News Admin

Leave a Comment