Uncategorized

कार्बेट टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा के इंतजामों का ऑडिट

रामनगर, नैनीताल : कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में बाघों के संरक्षण और सुरक्षा के इंतजाम कितने पुख्ता हैं, विशेषज्ञ इसकी बारीकी से परख करेंगे। सीटीआर में सिक्योरिटी ऑडिट के लिए ग्लोबल टाइगर फोरम (जीटीएफ) का दल सोमवार को यहां पहुंच गया। जो पांच दिनों तक यहां  बाघों की सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी जुटाएगा।

सीटीआर के उप निदेशक अनिल वर्मा के अनुसार जीटीएफ हर साल सिक्योरिटी ऑडिट करती है। इसके तहत बाघों की सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की जाएगी। सीटीआर के कालागढ़, हल्दूपड़ाव, ढिकाला, गर्जिया आदि क्षेत्र में टीम स्थलीय भ्रमण कर गश्त का जायजा लेगी। विशेषज्ञों का दल आखिरी दिन यानि 23 फरवरी को अधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक लेगा।

टीम में यूपी के पूर्व पीसीसीएफ वीके पटनायक, एसपी यादव, देबो दत्ता व डब्ल्युडब्ल्युएफ से जुड़े क्रिसपियन बेरलो शामिल हैं।

ऑडिट के प्रमुख बिंदु

– कार्बेट टाइगर रिजर्व में गश्त की वर्तमान स्थिति

– गश्त करने वाले कर्मियों को वर्दी उपलब्ध है या नहीं

– सुरक्षा के लिए आवश्यक संसाधन व स्टॉफ है या नहीं

– अवैध शिकार रोकने के इंतजामों की क्या है स्थिति

– मुकदमे लड़ने के लिए वकील हैं या नहीं

– बाघों के शिकार के मामलों की वर्तमान स्थिति

Related posts

पौड़ी में कार के खाई में गिरने से चार युवकों की मौत, एक घायल

News Admin

पिथौरागढ़ में सिलेंडर फटने से तीन मकान का सामान राख

News Admin

कालागढ़ क्षेत्र में नदी किनारे मिला हाथी का शव, आपसी संघर्ष के चलते हुई मौत

News Admin

Leave a Comment