उत्तराखण्ड

पुलिस की कार्यशैली से बीजेपी सरकार की हो रही बदनामी

हल्द्वानी: पूर्व छात्र संघ और उसके साथियों से मारपीट के मामले को लेकर एबीवीपी और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसएसपी मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

दरअसल, एक मार्च की रात पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगदीश बिष्ट और उनके तीन साथियों के साथ मारपीट की गर्इ। जिसको लेकर एबीवीपी और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को मांग को लेकर एसएसपी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद कार्यकर्ता कोतवाली के बाहर ही नैनीताल रोड पर आकर धरने पर बैठ गए।

उन्होंने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को हटाने की मांग उठा की। उन्होंने कहा कि नैनीताल पुलिस की कार्यशैली से बीजेपी सरकार की बदनामी हो रही है।

Related posts

सुशासन के लिए किए गए प्रयासों से शासन-प्रशासन की कार्यसंस्कृति में गुणात्मक सुधार हुआः सीएम

Anup Dhoundiyal

दशरथ के घर जन्मे श्रीराम,हर्षोउल्लाश के साथ किया जा रहा है राम लीला का आयोजन

Anup Dhoundiyal

सैन्य मुद्दों को लेकर विधायक जोशी सीडीएस विपिन रावत से मिले

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment