January 30, 2026

Uttarakhand Review

News Portal

तिरंगे के सामने शराब पीने पर दूरदर्शन केन्द्र के तीन कर्मी निलम्बित

देहरादून। दूरदर्शन केन्द्र में तिरंगे के सामने बैठकर शराब पीने के मामले में जांच के बाद महानिदेशालय ने तीन दोषियों को निलम्बित कर दिया है।
दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया था कि वीडियो में देहरादून दूरदर्शन केन्द्र के अन्दर तिरंगा के सामने शराब की बोतल रख कर कुछ लोग शराब पी रहे हैं। बताया गया था कि यह वीडियो होली के अवसर का है।  वीडियो के वायरल होने के बाद महानिदेशालय के अधिकारियों राजीव सिन्हा व आर0एन0 झा ने देहरादून आकर जांच की थी।
इस सम्बन्ध में जांच रिपोर्ट आने के बाद नरेन्द्र सिंह रावत, विमल छिब्बर और सुनील कुमार नामक तीन दूरदर्शन कर्मियों पर कार्यवाही करते हुए निलम्बित कर दिया गया है।