News Update दिल्ली देश-विदेश

ईराक में 39 भारतीयों की मौत

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में अवगत कराया कि 2014 में आई0एस0आई0एस0 आतंकी संगठन द्वारा ईराक के मुसोल में बन्दी बनाये गये 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वर्ष 2014 से ही इस सम्बन्ध में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा को बताया कि ईराक में बन्दी पंजाब, हिमांचल, बिहार व पश्चिम बंगाल क्षेत्रों के कुल 39 भारतीयों की मौत हो गई है व सैटेलाईट के माध्यम से इस बात की पुष्टि हो चुकी है व 39 में से 38 शवों की डी0एन0ए0 जांच हो चुकी है। इनमें पंजाब के 27, हिमांचल के 4, पश्चिम बंगाल के 2 व बिहार के 6 में से 5 व्यक्तियों की पुख्ता जानकारी प्राप्त हो चुकी है।
उन्होंने यह भी बताया कि आई0एस0आई0एस0 आतंकी संगठन ने 2014 में ही मुसौल पर कब्जा कर लिया था व मुसौल के मुक्त होने से पहले भारतीयों के जीवित या मृत होने के सम्बन्ध में कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी थी।
सभी शवों को भारत लाने की तैयारी शुरू की जा रही है।

Related posts

राज्यपाल ने राजभवन में दुर्गा अष्टमी पर किया कन्या पूजन

Anup Dhoundiyal

बेहतर कार्य कर रही धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकारः दुष्यंत गौतम

Anup Dhoundiyal

सीताराम जिंदल को प्राकृतिक चिकित्सा और लोकोपकारी कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मभूषण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment