झांसी/मुम्बई। सुप्रसिद्ध हिन्दी फीचर फिल्म बाग़बान की तर्ज पर छोटे पर्दे (टी.वी.) पर शीघ्र ही ‘बाग़बान अपनों का’ नामक हिन्दी सीरियल दर्शकों को देखने को मिलेगा।
उक्त जानकारी देते हुए शंकर फिल्म्स प्रोडक्शन के संचालक गिरिजा शंकर अग्रवाल, कोंच (दतिया वाले) ने बताया कि यह सीरियल एक परिवार की कहानी है जिसमें उस परिवार का मुखिया अपने बच्चों की खुशी की खातिर जीवन भर की कमाई खर्च कर देता है और सोचता है कि कल जब हम बूढ़े हो जायेंगे तब यह बच्चे हमारा सहारा बनेंगे, पर बच्चों के पास मां-बाप के लिये समय ही नहीं है, वह मां-बाप को बोझ समझने लगते हैं।
यह सीरियल नई पीढ़ी के लिये एक संदेश होगा कि मां-बाप परिवार की जड़ हैं जिस प्रकार जड़ के बिना पेड़ खड़ा नहीं रह सकता है उसी प्रकार मां-बाप के बिना परिवार का कोई वजूद नहीं है। टाप म्यूजिक एंटरटेनमेंट द्वारा इस सीरियल की शूटिंग मुम्बई के मलाड पश्चिम में जारी है। इसके निर्माता-निर्देशक सुरजीत सिंह हैं जबकि राईटर सोन सहगल, निर्देशक सुमेध उमाले हैं।
previous post
next post