उत्तराखण्ड जन संवाद

राष्ट्रीय कवि संगम का समारोह 24 मार्च को

देहरादून। उत्तराखण्ड के नवोदित कवियों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय कवि संगम का समारोह 24 मार्च को आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्रान्तीय महामंत्री श्रीकान्त जी ने अवगत कराया कि केदारपुरम, देहरादून के दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्वदेशी मेला संस्कृति पण्डाल में आगामी 24 मार्च को अपराह्म 04 बजे से ‘‘दस्तक नई पीढ़ी की’’ विषय के साथ समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें संस्था द्वारा चयनित कवियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
उक्त समारोह में उत्तराखण्ड के नवोदित कवियों को अपनी रचनायें प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। विवेक प्रजापति (काशीपुर), रजत बंसल (जसपुर), कु0 दीक्षा रतूड़ी (टिहरी), अमन शुक्ला शशांक (हरिद्वार), विशाल ठाकुर (देहरादून), सौरभ रावत (देहरादून), अनूप भारतीय (पौड़ी), शाश्वत दिगम्बर जैन (रूड़की), सुबोध बाजपेयी (देहरादून), कु0 तनिष्क त्यागी (देहरादून), अनमोल तोमर (देहरादून), कु0 मुग्धा शर्मा (देहरादून) प्रमुख रूप से वह शख्सियत है जिनकी रचनायें निश्चित ही श्रोताओं को आनंदित करेगी।

Related posts

’केंद्रीय मंत्री का पंचायतों में जनसहभागिता पर जोर’

Anup Dhoundiyal

डीएम ने विकासनगर तहसील क्षेत्रांतर्गत मदर्सू के जाखन में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग और परिवहन निगम के 122 अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment