देश-विदेश

थाईलैंड में बस में लगी आग, म्यांमार के 20 कामगारों की मौत

बैंकॉक। थाइलैंड के सीमावर्ती शहर से बैंकॉक जा रही एक बस में आग लगने से उसमें सवार म्यामां के 20 प्रवासी कामगारों कीआज मौत हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बस में आग कैसे लगी। टेलीविजन फुटेज में आग में जली एक बस और उसके भीतर फंसे लोग दिखाई दिए। ताक डिजास्टर प्रिवेंशन एंड मिटिगेशन सेंटर के पोलावत सैप्सोंगसुक ने कहा, ‘मृतकों की संख्या20 हैऔर तीन लोग घायल हैं।’

ताक प्रांत में एक बचावकर्मी ने संवाददाताओं को बताया कि बस में 47 लोग सवार थे। यह हादसा उत्तरपश्चिमी ताक प्रांत मेंदेर रात 1:25 बजे हुआ। ताक प्रांत की सीमा म्यामां से लगती है। थाइलैंड में निचले तबके के और गरीब प्रवासी कामगार अक्सर सुरक्षा खामियों और शोषण का शिकार बन जाते हैं।

Related posts

उत्तराखंड पंचायत चुनाव की रूप रेखा जल्द ही तैयार

News Admin

आने वाले समय में मानव शरीर का अभिन्न हिस्सा बन जाएगा स्मार्ट फोन

News Admin

नेपाल के प्रधानमंत्री को 8 अप्रैल को डाक्टरेट की उपाधि देगा पंतनगर विश्वविद्यालय

News Admin

Leave a Comment